रायपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि मोर आवास मोर अधिकार अभियान के तहत किये गए विधानसभा घेराव को लेकर कहा कि कल का आंदोलन ऐतिहासिक आंदोलन रहा, गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी गई। गरीबों को हक़ से वंचित करने का पाप भूपेश सरकार ने किया है।भाजपा गांव गांव, गली गली और हर जिले में गई। उसके बाद प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया गया। भाजपा के कार्यकर्ताओं के ऊपर बम फेंके गए, जो जलियांवाला बाग की याद दिलाती है।
लोकतांत्रिक लड़ाई को कुचलने का प्रयास किया गया।
एक ओर भाजपा ने हितग्राहियों के चरण पखारे और दूसरी ओर कांग्रेस ने लाठियां बरसाई, गोले छोड़े,जेल में डाला, यह दोनों पार्टी की सोच का अंतर है। ये सरकार आंकड़ों के जाल में उलझाने का काम करती है। आपके मंत्री ने विभाग को छोड़ते हुए जो पत्र लिखा है उसे झुठला पाएंगे। पूरे देश में ऐसा कहीं नहीं हुआ जहाँ भीड़ पर बम फेंके गए हो। कल का आंदोलन जनआंदोलन साबित हुआ। हमने एक लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया था और कल एक लाख से अधिक लोग शामिल भी हुए।
जनता को उनका अधिकार दिला कर रहेंगे। 2023 में हमारी सरकार बनेगी और हमारे मुख्यमंत्री द्वारा निवास में जाने से पहले हितग्राहियों की आवास की फाइल में हस्ताक्षर करेंगे तभी निवास में प्रवेश करेंगे।