पूरे भारत के लोगों की निगाहें अपने टीवी स्क्रीन, मोबाइल और डिजिटल गैजेट्स पर टिक गई हैं। क्योंकि अब से कुछ देर में लोकसभा चुनाव में पार्टियों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। वैसे जिस तरह से परिणाम सामने आ रहे हैं, उसे देखकर यही लगता है कि- प्रत्याशियों की धड़कनें अब भी तेज़ हैं। मतगणना का दौर जारी है, इस बीच छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बड़ी सफ़लता मिलती नज़र आ रही है। क्योंकि 11 में से 10 सीटें तो भाजपा को मिलना निश्चित हो गया है। इस तरह के परिणाम सामने आने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि- अभी तो 11 में से 10 सीट मिलती दिखी है, लेकिन विश्वास है कि- शाम तक सभी 11 सीटें हमारी होंगी। छत्तीसगढ़ की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मुहर लगाई है। इसी का नतीजा है कि- इतने सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।