बिलासपुर—नगर निगम बिलासपुर वार्ड परिसीमन एलान के बाद मुद्दों पर कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने विचार मंथन किया। सभी ने अपनी अपनी बातों को पेश किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय पाण्डेय ने बताया कि लोकसभा विधानभा की तरह वार्ड परिसीमन की भी अवधि निर्धारित हो। कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि राजनैतिक द्वेष की सूरत में कांग्रेस परिसीमन का विरोध करेगी। पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि परिसीमन से पहले सरकार को राजनीति को दूर रखकर जनहित में नए वार्डों हितों को ध्यान में रखकर ही कदम उठाए। अन्यथा परिसीमन को मंजूर नहीं किया जाएगा।
परिसीमन की अवधि निर्धारित हो–विजय पाण्डेय
निगम चुनाव के मद्देनजर वार्ड परिसीमन एलान के बाद मुद्दों को लेकर 20 जून को कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों ने विचार मंथन किया। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि 2018 में छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों की परिसमन किया गया। निगम में 18 गांव शामिल निगम वार्ड बढ़कर 70 किया गया। सरकार बदलते ही भाजपा अपनी सुविधानुसार वार्ड परिसमन का एलन किया है। जाहिर सी बात है कि वार्डों के नाम बदले जाएंगे। सर्वाधिक नुकसान आरक्षित वर्गों को उठाना पड़ेगा। लोकसभा और विधानसभा की तर्ज पर वार्ड परिसमन की निश्चित अवधि होनी चाहिए।
जनसंख्या का सामान वितरण–विजय केशरवानी
ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि परिसीमन से पहले वार्ड पार्षद,पार्षद प्रत्यशी, अपने अपने वार्डो का भगौलिक स्थिति, मतदाताओ की जातिगत एक्सरसाइज करें। वार्ड का कोई भी बूथ दूर के वार्डो में जोड़ने का विरोध करें। परिसीमन का उसी सूरत पर समर्थन किया जाए कि जब कमोबेश सभी वार्डों की आबादी बराबर हो। भौगोलिक दृष्टिकोण को भी ध्यान रखा जाए। जरूरत पड़ने पर बूथ की संख्या भी बढ़ायी जाए। ताकी मददाता अपने अधिकारों का आसानी से उपयोग कर सके। राजनैतिक द्वेष या चालबाजी की सूरत कांग्रेस को परिसीमन मंजूर नहीं है।
पश्चाताप का मौका पैदा ना करें…शैलेष पाण्डेय
पूर्व नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि वार्ड परिसीमन की जरूरत नहीं है। बावजूद इसके यदि सरकार जबरदस्ती करती है तो हम लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास करने वाले लोग है। इसलिए जातिगत द्वेष की सूरत में परिसीमन का विरोध किया जाएगा। कार्यकर्ताओं से अनुरोध है सुविधाभोगियों पर नजर बनाकर रखें। परिसीमन के बाद दावा आपत्ति करने से परहेज नहीं करें। क्योंकि बाद में हमारे पास पश्चाताप के अलावा कुछ नहीं रहेगा।
जनसंख्या और क्षेत्रफल..रामशरण यादव
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि भाजपा वार्डो को डिस्टर्ब करने का प्रयास करेगी। जहाँ भाजपा का खाता नही खुला, मतदाता सूची के साथ अभी से कांग्रेसजन वार्डो का अध्ययन करें । बेमेल परिसीमन को रोका जा सके। पार्षद और पार्षद प्रत्याशी परिसीमन के लिए नियुक्त अधिकारियों से मिले और परिसीमन के समय उपस्थित रहें। मेयर ने कहा परिसीमन का आधार मतदाता संख्या और क्षेत्रफल को बनाया जाए।
विधायक दिलीप लहरिया,पूर्व विधायक रश्मि सिंह, सियाराम कौशिक, सभापति शेख नजीरुद्दीन, राजेन्द्र शुक्ला,राजेश पांडेय,राकेश शर्मा, नरेंद्र बोलर, ने भी अपना विचार रखा। बैठक में सभी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष,जनप्रतिनिधि,संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।