07.04.24| ओपी चौधरी ने ग्राम छोटे आमाबाल बस्तर में आयोजित हो रही विजय संकल्प शंखनाद महारैली में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पूर्व कार्यक्रम स्थल का जायज़ा लिया और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बस्तर सुरक्षा में बढ़ोतरी की गई है। सभास्थल के पांच किमी की परिधि में सुरक्षा बलों के जवानों का तैनात होना आमाने-सामने है। सुरक्षा कारणों के अंतर्गत, वहां संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ भी की जा रही है।
आइजीपी सुंदरराज पी और एसपी शलभ सिन्हा ने गांव पहुंचकर सुरक्षा की समीक्षा की। इसके साथ ही सभा स्थल की दिशा में भी सुरक्षा कारणों से बदलाव किया गया है, जिसमें गांव के आसपास ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।
कल को, प्रधानमंत्री मोदी की सभा की तैयारी के लिए कांकेर और बस्तर लोकसभा प्रभारियों की मैराथन बैठक आयोजित की गई, जिसमें चुनावी रणनीति पर चर्चा भी हुई। राष्ट्रीय सहसंगठन प्रभारी शिवप्रकाश ने चुनाव जीतने के लिए बूथ जीतने की बात कही।