Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
विदुषी वीणा स्मृति संगीत समारोह का शुभारंभ आज

( अमिताभ पाण्डेय)
भोपाल ।
सांस्कृतिक संस्था कला समूह भोपाल द्वारा इस वर्ष लगातार सातवीं बार राष्ट्रीय विदुषी वीणा सहस्त्रबुद्धे स्मृति संगीत समारोह का आयोजन संस्कृति संचालनालय के सहयोग से किया जा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि ग्वालियर घराने की मूर्धन्य गायिका विदुषी वीणा सहस्त्रबुद्धे ने अपनी दमदार गायकी से देश-विदेश में शास्त्रीय संगीत को लोकप्रियता प्रदान की है।
 देश विदेश में उनके अनेक सुयोग्य शिष्य आज भी उनकी गायकी के माध्यम से  संगीत की सेवा कर रहे हैं ।

मध्यप्रदेश में उनकी एकमात्र शिष्य सुलेखा भट्ट अपनी संस्था कला समूह के माध्यम से विगत 7 वर्षों से उनकी स्मृति में यह आयोजन कर रही है । इस बार समारोह के पहले दिन  28 जून को नासिक के शास्त्री गायक आशीष रानाडे की प्रस्तुति होगी ।

 इसके बाद अहमदाबाद से आई   डॉक्टर मोनिका शाह का उप शास्त्रीय गायन होगा ।
अगले दिन 29 जून को मुंबई के गायक पंडित गिरीश  संझगिर   का गायन होगा जोकि विख्यात गायक फिरोज  दस्तूर के योग्य शिष्य हैं ।

 इसके बाद भोपाल की स्वर साधिका  सुलेखा भट्ट अपने गायन से गुरु को स्वरांजलि देंगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विख्यात तबला वादक पंडित किरण देशपांडे एवं पूर्व जस्टिस एन  जी करम्बेलकर होंगे । आयोजन दोनों दिन शाम 6:30 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज के पटेल सभागार में होगा जिसमें सभी संगीत प्रेमी आमंत्रित हैं।

The post विदुषी वीणा स्मृति संगीत समारोह का शुभारंभ आज appeared first on .

https://www.kadwaghut.com/?p=90942