Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 12 वें माह के 359 वें दिन किसान सत्याग्रह जारी

रायपुर। विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,हाईवे स्थित खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखंड धरना सत्याग्रह चल रहा है।

आज अखंड धरना सत्याग्रह 12 वें माह के 359 वें दिन 50 किसान,जवान एवं महिला किसानों ने भाग लिया।आज महाशिवरात्रि पर्व पर आदिवासी समाज द्वारा बुढ़ा महादेव का पुनः स्थापना कर समाज का धार्मिक झंडा लगाया। आदिवासी समाज ने विमल खेतान,प्रसांत खेतान,निर्णय चौधरी, अशोक चौधरी को गिरफ्तार करने की मांग के नारे के साथ आदिवासी समाज को दी गई गाली पर अनुसूचित जनजाति आयोग में दर्ज कराया एफआईआर।

इस अवसर पर आदिवासी किसान नेता डोमार सिंह ध्रुव,परसराम ध्रुव,रूपसिंग नेताम, धनाजी ध्रुव,बिषरू ध्रुव,कुमार बरिहा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। आज अखन्ड धरना सत्याग्रह का नेतृत्व राज्य आंदोलन कारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,डेविड चंद्राकर,सरजू यादव,तोषण सिन्हा,बिसरू ध्रुव, धर्मेंद्र यादव,हेमसागर पटेल, कुमार बरिहा,भुनेश्वर साहू ने किया।

आज अखंड धरना सत्याग्रह को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप,लुकेश्वर सेन, नाथूराम सिन्हा,सुध्दूराम पटेल, डेविड चंद्राकर,रामनाथ ढीढी, राधाबाई, श्याम बाई ध्रुव,शर्मिला टंडन, प्रेमिन मानिकपुरी, मोहन बाई धीवार आदि ने संबोधित किया।

आज अखंड धरना सत्याग्रह को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप ने कहा कि, किसान मजदूर किसान जोड़ो रथ यात्रा को गांव-गांव में अच्छा समर्थन मिल रहा है।जिसके चलते अंचल के किसानों में जागृति आ रही है। इसलिए अखंड धरना सत्याग्रह में दिन प्रतिदिन उपस्थिति बढ़ रही है।आज महाशिवरात्रि पर्व पर हमारे आदिवासी समाज द्वारा पुनः बूढ़ा महादेव की स्थापना किया गया यह खुशी की बात है।

डेविड चंद्राकर ने कहा कि अंचल के लोगों के समझ में आ रहा है कि करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक द्वारा पूर्ण रूप से अवैधानिक निर्माण कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।धर्मेंद्र यादव ने कहा कि हमारी लड़ाई भ्र्ष्ट उद्योगपति के अवैधानिक एवं गैरकानूनी निर्माण के विरुद्ध कानूनी और सड़क की है।इस लड़ाई में विजय होंगे।इसमें किसानों की जीत सुनिश्चित है। राधा बाई ने कहा कि भ्रष्ट उद्योगपति और दलाल शासन- प्रशासन कानूनी घेरे में आ चुके हैं। श्यामबाई ध्रुव ने कहा कि पैसे के बल पर फर्जी दस्तावेज बनाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। यह ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू
 पर

https://theruralpress.in/2023/02/18/kisan-satyagraha-continues-on-359th-day-of-12th-month-to-save-world-heritage-sirpur/