एक शख्स ने डॉक्टरों को तब आश्चर्यचकित कर दिया जब उन्हें उसकी आंतों के आसपास एक मक्खी भिनभिनाती हुई मिली. 63 वर्षीय ये शख्स इसी साल की शुरुआत में अपने कोलन कैंसर की नियमित जांच के लिए अस्पताल गया था. चूंकि इस जांच प्रक्रिया में आंतों के अंदर एक कैमरा लगाया जाता है और देखा जाता है कि सबकुछ ठीक तो है, इसी बीच डॉक्टरों ने कुछ असामान्य दिखाई दिया. शख्स की आंतों की दीवार पर एक मक्खी बैठी हुई थी, जो जिंदा थी.
लैडबाइबल की रिपोर्ट के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी स्कूल ऑफ मेडिसिन के विशेषज्ञों ने मरीज से पूछताछ की और ये पता लगाने की कोशिश की कि आखिर मक्खी उसकी आंतों में घुसी कैसे, लेकिन ये अब तक एक रहस्य ही बना हुआ है. शख्स को भी नहीं पता कि मक्खी उसके शरीर के अंदर कैसे घुसी. शख्स ने बताया कि उसे किसी प्रकार की समस्या भी नहीं थी. उसने अपनी कोलोनोस्कोपी से एक दिन पहले केवल साफ तरल पदार्थ का सेवन किया था, जो पाचन तंत्र को खाली करने के लिए जरूरी था. हालांकि उसने अपने 24 घंटे के उपवास से पहले शाम को पिज्जा और सलाद खाया था, लेकिन उसे नहीं पता कि खाने में कोई मक्खी भी थी.
आंत में कैसे घुसी मक्खी?
अमेरिकन जर्नल ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के मुताबिक, शख्स का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि यह मामला एक बहुत ही दुर्लभ कोलोनोस्कोपिक खोज से जुड़ा है. यह एक रहस्य है कि जिंदा मक्खी बृहदान्त्र यानी पाचन तंत्र के अंतिम भाग तक कैसे पहुंची. उन्होंने बताया कि कुछ दुर्लभ मामलों में ऐसा होता है कि इंसान अनजाने में फलों या सब्जियों में मक्खियों के अंडे या लार्वा का सेवन कर लेते हैं और ये कीड़े किसी तरह पेट के एसिड से बच जाते हैं और आंतों में पनपने लगते हैं, जिसे इंटेस्टाइनल मायियासिस के रूप में जाना जाता है.
फल-सब्जियों को अच्छे से धोने की दी सलाह
मिसौरी यूनिवर्सिटी में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी के प्रमुख मैथ्यू बेचटोल्ड ने द इंडिपेंडेंट को बताया कि उन्हें संदेह है कि ये मक्खी उस शख्स के मुंह या पिछले हिस्से से उसके शरीर में घुस गई होगी. उन्होंने कहा कि पाचन एंजाइमों और पेट के एसिड को तो उस मक्खी को खत्म कर देना चाहिए था, अगर उसने इसे निगल लिया होता तो, पर इसकी संभावना कम ही है. डॉक्टरों ने इसे रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना बताई है. साथ ही उन्होंने सलाह दी है कि आप ये सुनिश्चित करें कि अपने फल और सब्जियों को अच्छी तरह धो लें और मक्खियों को दूर रखें.