एक कलयुगी पिता, जो शराब का आदी है- जिसने तीन शादियां की, लेकिन एक पत्नि भी साथ नहीं रहती, उसने ख़ूनी खेल खेला। दूसरों के लिए नहीं, बल्कि अपने बेटे-बेटी के लिए वो साक्षात् यमराज बन गया। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले के रेंहुटा गांव का निवासी रामफल साहू, जो पेशे से किसान है और शराब का आदी है- उसने बुधवार की रात करीब 3 बजे नशे में धुत्त होकर एक ऐसा ख़ौफ़नाक हत्याकांड कर डाला, जिससे पूरे गांव के साथ आसपास के लोग भी दहशत में आ गए हैं। रामफल ने सबसे पहले घर में अपनी 20 वर्षीय बेटी मनीषा साहू (20 साल) के गर्दन के पास टंगिया से हमला किया, उसके बाद घर में ही सो रहे 10 वर्षीय बेटे को घर से उठाकर गन्ने के खेत में ले गया और उसका गला घोंट दिया। उसने अपने बेटी और बेटे के साथ इस वारदात को अंजाम देने के बाद ख़ुद भी ज़हर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।
सुबह घर पर उनका एक पड़ोसी आया, तो उसने देखा कि- मनीषा लहूलुहान हालत में है। उसने इसकी ख़बर गांववालों को दी और फिर गांववालों ने पुलिस को सूचित किया। मनीषा घटना के 5 से 6 घंटे के बाद तक ज़िंदगी और मौत से संघर्ष करती रही। जब सूचना पर पुलिस पहुंची और आसपास खोजबीन की, तो आरोपी पिता भी गंभीर स्थिति में खेत में पड़ा हुआ मिला और उसका बेटा खेत में मृत पड़ा था। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बेटी और पिता को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया। बेटी को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत ख़तरे से बाहर बताई जा रही है। साथ ही आरोपी पिता भी पहले से ठीक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।