दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के पोटिया में शराब ख़रीदने गए युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ़्तार भी कर लिया है। घटना सीसीटीवी में क़ैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक़- पिछली रात प्रमोद साहू शराब ख़रीदने गया था। शराब ख़रीदने को लेकर उसका अज्ञात लड़कों से झगड़ा हो गया। ये झगड़ा इतना बढ़ गया कि- एक युवक ने प्रमोद साहू के गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद प्रमोद को आसपास के लोगों ने जल्दबाज़ी में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसका ख़ून बहुत ज़्यादा बह गया था और अस्पताल के डॉक्टरों ने उसके मौत की पुष्टि कर दी।