इंदौर|डेस्कः मध्यप्रदेश के इंदौर के दलाल बाग में एक सामूहिक विवाह समारोह में उस वक्त हंगामा मच गया, जब वहां पहुंची एक युवती ने दुल्हन की पिटाई कर दी.
अचानक हुए इस घटना को देख वहां उपस्थित सभी लोग हैरान रह गए. इसके बाद दुल्हन मंडन छोड़ कर सीधे थाना पहुंचकर मारपीट करने वाली युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
बताया गया कि शुक्रवार को मल्हारगंज क्षेत्र के दलाल बाग में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत शादी समारोह आयोजित किया गया था.
इस समारोह में एक जोड़ा अपने परिवार की रजामंदी से शादी कर रहा था.
विवाह में रस्में चल रही थी, इसी दौरान एक युवती वहां पहुंची और दुल्हन के साथ मारपीट करने लगी.
दुल्हन का कहना है कि मारपीट करने वाली युवती दूल्हे की प्रेमिका है और वह दूल्हे के दोस्त की पत्नी है.
दुल्हन ने ये भी बताया कि वह और दूल्हा लंबे समय से दोस्त हैं.
इस घटना के बाद दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया.
पुलिस का कहना है कि दुल्हन के पीछे-पीछे दूल्हा भी थाने पहुंचा था. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया कि दूल्हा और मारपीट करने वाली युवती दोनों एक ही कॉलोनी के रहने वाले हैं, और एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं.
हालांकि कार्यक्रम स्थल पर हंगामा करने वाली युवती अभी तक थाने नहीं पहुंची है.
वहीं दुल्हे ने कहा है कि वह मारपीट करने वाली युवती को जानता है, पर उसका उससे कोई लेना देना नहीं है.
पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
The post शादी के मंडप में दुल्हन की पिटाई appeared first on सेंट्रल गोंडवाना ख़बर, ख़बर दुनिया भर.