गुड्डू यादव@मुंगेली। जिले के लोरमी विकास के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कालोनी में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। कॉलोनी में रहने वाले 9 शासकीय कर्मचारियों के सुने मकान के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। लोरमी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माधुरी धीरही सहित खाद्य निरीक्षक और एसडीएम के स्टेनो के सुने मकान के ताले टूटे। एसडीएम स्टेनो के घर से नगद राशि 35 हजार की चोरी हुई। लोरमी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।