कोरबा। शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा ने सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य को पत्र जारी किया है।मीडिया रिपोर्ट अनुसार शिक्षकों ने ट्रांसफर लिस्ट जारी होने के साथ ही रिलिविंग का अप्लीकेशन दे दिया है। अब डीईओ ने निर्देश दिया है कि चाहे जिले के अंदर हो या बाहर स्थानांतरित अधिकारी व कर्मचारी सीधे संस्था के लिए कार्यमुक्त नहीं होंगे। शिक्षा विभाग से जुड़े खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े यहां क्लिक करें
निर्देश दिया गया है कि स्कूल से पहले शिक्षक जिला कार्यालय केलिए कार्यमुक्त होंगे और परीक्षण के बाद ही स्थानांतरित संस्था के लिए कार्यमुक्त किया जायेगा। साथ ही ये भी निर्देश दिया गया है कि नवीन भर्ती, व्यायाम शिक्षक के अलावे ई से टी और टी से ई में ट्रांसफर हुए कर्मचारियों को भी कार्यमुक्त के पहले मार्गदर्शन लेना जरूरी होगा।
The post शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के संबंध में निर्देश जारी appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.