नीतिन@रायगढ़। शिवम मोटर्स के एकाउंटेंट युवक की अमलीभौना रोड किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने का मामला सामने आया है। युवक का मोबाइल फोन गायब था, साथ ही उसके सिर व चेहरे में चोट के निशान भी थे। ऐसे में परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
यह वारदात शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत गढ़उमरिया निवासी मनीष पंडा आत्मज भारत भूषण पंडा (३५ वर्ष) छातामुड़ा स्थित शिवम मोटर्स में एकाउंटेंट का काम करता था। आम तौर पर रोजाना सुबह तकरीबन १० बजे घर से मोटर सायकिल (क्रमांक-सीजी १३ एबी ६४१०) से शिवम मोटर्स जाने वाला मनीष शाम ७ बजे तक ड्यूटी कर घर वापस जाता था, मगर महीने के आखरी दिनों में वर्क लोड बढऩे पर वह 3/4 रोज तक देर रात 10 बजे तक गढ़उमरिया लौटता था। बीते शुक्रवार सुबह 10 बजे बाईक से ड्यूटी जाने वाला मनीष दिन भर शिवम मोटर्स में काम करने के दौरान रात साढ़े 9 बजे घर में वीडियो कॉल कर अपनी बीवी और ३ बरस के बेटे से जब बातचीत की तो वह स्टॉफ के साथ था। यही नहीं, मनीष ने घंटे भर बाद परिजनों को फोन कर कहा कि वह 10 मिनट में घर पहुंचेगा, लेकिन नहीं पहुंचा। रात करीब १० बजकर ५२ मिनट में परिजनों ने मनीष को फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। काफी देर तक फोन लगाने के बाद भी मनीष से सम्पर्क नहीं होने पर उसका फिक्रमंद भाई राकेश पंडा ने शिवम मोटर्स जाकर सिक्यूरिटी गार्ड और मैनेजर से लेकर अपने बड़े भाई के दोस्तों से भी समपेक साधा तो जवाब मिला कि ड्यूटी खत्म होने पर मनीष अपनी बाईक लेकर निकल गया है। ऐसे में राकेश ने शुक्रवार रात से शनिवार दिनभर मनीष की आसपास खोजबीन भी की, मगर वह नहीं मिला। रविवार
शाम लगभग सवा 5 बजे राकेश पंडा को सूचना मिली कि अमलीभौना रोड किनारे एक युवक की मोटर सायकिल के पास सन्दिग्ध हालत में लाश पड़ी है।ऐसे में राकेश जब वहां पहुंचा तो उसने देखा कि वह लाश किसी और कि नहीं, बल्कि उसके लापता भाई मनीष की है। इस बीच जूटमिल थाना प्रभारी रामकिंकर यादव भी टीम के साथ वहां पहुंच गए थे। पुलिस की मौजूदगी में राकेश ने मनीष के शव को बारीकी से देखा तो पाया कि उसके सिर में चोट के निशान थे। तो होंठ फट
गया था। शरीर में फ्लाईएश और मिट्टी सूख कर चिपकी थी। मनीष का पर्स, रुमाल, अंगूठी तो सही
सलामत थी,लेकिन उसका मोबाइल फोन गायब था। मृत देह के जूते किनारे पड़े थे।
बहरहाल,जूटमिल पुलिस ने पंचनामा कर शव को जिला चिकित्सालय भेजा,तकि रविवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई हो सके। साथ ही मर्ग कायम कर मनीष के गायब मोबाइल फोन की पतासाजी करते हुए पुलिस उसका कॉल डिटेल्स भी खंगालेगी।
घटना स्थल को देखकर लग रहा था जैसे मनीष का कत्ल कर शव को यहां लाकर फेंका गया है! दूसरी तरफ मृतक के भाई राकेश पंडा का कहना है कि विगत 2016 में गढ़उमरिया में ही प्रेम विवाह करने वाले मनीष का 4 साल का बेटा है। राकेश का आरोप है कि मनीष की सुनियोजित तरीके से हत्या कर कातिलों ने लाश को
हाइड्रोलिक से अमलीभौना में डंप किया है। राकेश का कहना है कि शनिवार रात से गायब मनीष के मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रेस किया गया तो उसका आखिरी लोकेशन कोसमपाली और धनागर मिला। राकेश का दावा है कि हत्यारों ने रात भर मनीष को टॉर्चर
किया, फिर मारने के बाद उसे जलाने की भी कोशिशें की है। वहीं, मनीष घर से ढाई किलोमीटर दूर शिवम मोटर्स मेन रोड से ही आता-जाता था, मगर उसकी लाश अमलीभौना में कैसे मिली, पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच कर पंडा परिवार को इंसाफ दिलाए।