भोपाल। मोहन यादव को सीएम घोषित किए जाने के अगले दिन शिवराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है। प्रदेश के निवर्तमान सीएम ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार जो तेजी से काम चल रहे हैं, उन्हें पूरा करेगी। लोक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेगी और प्रगति और विकास की दृष्टि से मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयां छुएगा।
शिवराज ने आगे कहा कि अपने लिए कुछ मांगने जाने से पहले मैं मरना बेहतर समझूंगा। शिवराज ने ये भी कहा कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा।