मुंबई। मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 115 अंक गिर गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 113.77 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 60,550.02 अंक पर कारोबार कर रहा था।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.70 अंक या 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,808 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर सबसे अधिक 1.31 प्रतिशत गिर गया। इसके बाद टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, भारती एयरटेल, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी घाटे में थे।
वहीं दूसरी तरफ एलएंडटी, बाजार फाइनेंस, इन्फोसिस, पॉवरग्रिड और टीसीएस लाभ वाली प्रमुख कंपनियां रहीं। इस बीच अडाणी पावर के शेयर बीएसई पर शुरुआती कारोबार में पांच प्रतिशत गिरकर 172.90 रुपये प्रति शेयर पर रह गए। इससे पहले बुधवार को आई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की रिपोर्ट में कंपनी का शुद्ध एकीकृत लाभ 96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8.77 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था।
रुपया में 12 पैसे की गिरावट
घरेलू शेयर बाजारों में विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 12 पैसे की गिरावट के साथ 82.66 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के बढ़ते दाम और विदेशी पूंजी की निकासी ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.59 प्रति डॉलर पर लाल निशान में खुलने के बाद पिछले कारोबारी दिन के बंद से 12 पैसे गिरकर 82.66 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा नीतिगत दर रेपो 0.25 प्रतिशत वृद्धि किए जाने के बाद पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 16 पैसे की बढ़त के साथ 82.54 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।