बिलासपुर।आंदोलन का शून्य पर वापसी दुखद, फेडरेशन के शीर्ष नेतृत्व एवम पदाधिकारी जिम्मेदार है। फेडरेशन की पिछले बारह दिनों से चल रही अनिश्चित कालीन हड़ताल आज शून्य पर वापस हो गई।इस संबंध में छग प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित तिवारी ने बयान जारी कर कहा की इतने बड़े आंदोलन का शून्य पर वापसी कर्मचारी जगत के लिय दुखद है।
फेडरेशन के शीर्ष नेतृत्व कमल वर्मा एवम उनके पदाधिकारी मात्र श्रेय की राजनीति में कर्मचारियो को छोंक दिए, जिसका दुखद परिणाम सामने आया है, चूंकि यह आंदोलन दिशा हीन था इसलिए आंदोलन से लिपिकों ने दूरी बना ली थी, फेडरेशन के शीर्ष नेतृत्व को छग के कर्मचारियो एवम आम जनता से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहीए।
The post “शून्य ” में आंदोलन खत्म होने पर लिपिक वर्गीय नेता रोहित तिवारी ने दिया यह बडा बयान… appeared first on CGWALL-Chhattisgarh News.