‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो जो पिछले कई साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। पिछले कुछ समय में शो में कई नए बदलाव देखने को मिले हैं, जिनकी वजह से यह विवादों में भी घिरा रहता है। शो को कई सितारे छोड़ चुके हैं और ऐसे में कहा जा रहा था कि मेकर्स की ओर से उन्हें पूरी पेमेंट नहीं दी गई है। पेमेंट न मिलने वालों में शैलेश लोढ़ा का नाम भी सामने आ रहा था और अब इस पूरे मामले पर प्रोड्यूसर असित मोदी का बयान सामने आया है।
सेट पर हुई मीटिंग में दिए जवाब
दरअसल, ‘तारक मेहता’ शो के सेट पर हुई मीडिया मीटिंग के दौरान असित मोदी ने शो से जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए। जब असित मोदी से एक्टर्स की फीस न देने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘जो भी बातें कही जा रही हैं कि हमने पैसा नहीं दिया या कुछ भी, ऐसी कोई बात नहीं है। मैं किसी की मेहनत के पैसे जेब में रखकर कहां जाऊंगा? भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है। ऐसे कुछ नहीं है कि मैं लोगों का पैसा नहीं दूं, मुझे खुशी है कि मैं लोगों को हंसाता हूं।’
टीम को बताया एक परिवार
‘तारक मेहता’ को छोड़कर जाने पर असित मोदी ने कहा, ’15 साल का सफर है…2008 में हमने शो को शुरू किया था। ज्यादातर सितारे वही हैं, कुछ लोग बदले हैं और इसी वजह से सब अलग-अलग है। मैं उन कारणों में नहीं जाना चाहता और मैं सबको जोड़कर रखता हूं। हमारे शो में कभी कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई, कुछ ऐसा झगड़ा नहीं हुआ। मैं हमेशा भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मेरी 2008 से जो भी टीम है, स्पॉटबॉय से लेकर मेकअप मैन, ड्रेस मैन और सितारों तक सब एक परिवार है और एक साथ रहकर काम करते हैं।’
दयाबेन की वापसी को लेकर की बात
इसके आगे उन्होंने कहा, ‘अगर कोई काम नहीं करना चाहता है, किसी से समस्या हो, किसी के स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या हो या किसी को और कुछ करना हो, ऐसे में हम लोग उसे समझाते हैं और कर ही क्या सकते हैं। हमारी वजह से कोई शो छोड़कर जा रहा है, ऐसी कोई भी बात नहीं हैं।’ वहीं, दिशा वकानी को लेकर असित मोदी ने कहा, ‘अगर वह वापस आती हैं तो बहुत अच्छा है, लेकिन वह अपनी पारिवारिक जिंदगी को महत्व दे रही हैं। ऐसे में टप्पू वापस आया है, तो दयाबेन भी जल्द वापस आ जाएंगी। थोड़ा समय इंतजार कीजिए अब ज्यादा देर नहीं है। दया भाभी जल्द दिखेंगी।’