चू़ड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। विधानसभा चुनाव के लिए आज सक्ति जिले की तीनों विधानसभा सीट में कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। सक्ति से डॉ.चरणदास महंत, चन्द्रपुर से रामकुमार यादव और जैजैपुर विधानसभा सीट से बालेश्वर साहू से नामांकन दाखिल किया।
वही सक्ति स्थित ग्राम डोंगिया में विशाल आम सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर सरकार ने किसानों पर दांव खेला है। 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी और 3200 रुपए देने का वादा करने के बाद अब कर्जमाफी का वादा किया गया है। जी हां खुद सीएम भूपेश बघेल ने मंच से इस बात का ऐलान किया है।
कांग्रेस सरकार आते ही पूर्व की तरह इस बार भी हम किसानों का कर्ज माफी करेंगे…सीएम भूपेश के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल,नोबेल वर्मा मौजूद थे..।