सट्टा खेलने के आदी राजू राजपूत की हत्या की उलझन पुलिस ने सुलझा ली है। उसकी हत्या और किसी ने नहीं बल्कि उसके मां-बाप दोनों ने मिलकर की थी। कबीरधाम ज़िले के घुघरीकला गाँव का राजू जुआ और सट्टा खेलने का इतना आदी था कि- वो 10 लाख रुपए से ज़्यादा की रक़म हार चुका था। इसके साथ ही उसने बाज़ार से ब्याज़ पर उधारी भी ले लिया। राजू के पिता ने कुछ लोगों को पैसे देकर उधारी चुका दी थी। लेकिन राजू अपनी आदत से बाज़ नहीं आया और उसने अपने पिता से सट्टा खेलने के लिए 10 हज़ार रुपए मांगे साथ ही मारपीट के साथ गाली गलौच भी करने लगा। इसी बात को लेकर आरोपी माता और पिता ने पहले राजू को खेत में बुलाया और इससे पहले कि राजू कुछ समझ पाता,उन्होंने उसे बिजली की करंट देकर घायल कर दिया बाद में साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी मां-बाप को गिरफ़्तार कर लिया है।