सड़क नहीं तो वोट नहीं… नगरवासियों ने 17 नंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में बहिष्कार की दी चेतावनी
चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ति। चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत डभरा के वार्ड क्रमांक 1 एवं वार्ड क्रमांक 7 के नगर वासियों ने लिखित शिकायत 13 अक्टूबर को जिला कलेक्टर सक्ति को देते हुए अगर सड़क नहीं बना तो चुनाव बहिष्कार करने चेतावनी दी गई है। हम आपको बता दें कि नगर पंचायत डभरा में पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क निर्माण का कार्य ठेकेदार को दिया गया है। मगर ठेकेदार द्वारा 3 सालों में भी नगर पंचायत डभरा के सड़कों का सीसी रोड एवं डामरीकरण का कार्य नहीं कर पाया है।
निर्माण कार्य धीमी गति होने से नगर वासियों को धूल भरी गुब्बारो एवं गड्डे का सामना और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत डभरा के वार्ड क्रमांक 1 एवं वार्ड 7 के नगरवासियों ने सड़क नहीं तो मतदान नहीं चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी गई है। अभी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाताओं द्वारा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी देने के बाद भी जिला प्रशासन लोक निर्माण विभाग एवं ठेकेदार हरकत में नहीं आया है बल्कि ठेकेदार द्वारा सड़कों का निर्माण कार्य कछुआ चाल से कर रही है।
जबकि डभरा के नगर वासियों एवं व्यापारियों का एक प्रतिदिन मंडल कुछ महीने पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी मुलाकात कर चुके हैं इसके बाद भी निर्माण कार्य धीमी गति से कभी कभार किया जा रहा है। सड़क का निर्माण नहीं होने से छात्र-छात्राओं मरीज आम राहगिरो को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क ठेकेदार द्वारा 3 सालों में भी थाना चौक डभरा से सपोस तक एवं थाना चौक डभरा खरसिया सड़क मार्ग फगुरम तक का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जिसे लेकर नगर वासियों एवं क्षेत्र वीडियो में भारी आक्रोश है।