सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की चूरना रेंज में ड्यूटी के दौरान एक चौकीदार पर भालू ने हमला कर दिया। भालू ने कर्मचारी का एक पैर दबोच लिया और उसमें अपने दांत गड़ा दिए। चौकीदार ने हिम्मत दिखाते हुए संघर्ष कर अपनी जान बचाई। साथियों ने भी उसकी मदद की। कुछ देर बाद भालू जंगल में वापस भाग गया। घायल चौकीदार को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
डिप्टी रेंजर विनोद वर्मा ने बताया कि हमले में चौकीदार फूलचंद मरकाम को एक पैर में घुटने से नीचे के हिस्से तक चोट आई है। सुखतवा में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। मरकाम ने बताया कि वह एसटीआर के चूरना रेंज की मल्लूपुरा बीट 190 में दैनिक वेतन कर्मचारी है। 02 सितंबर को दोपहर एक बजे वह अपने वनरक्षक साथी राशिद खान, चौकीदार डमरू धुर्वे तवा के बेकवॉटर से लगे जंगल मे गश्त कर रहे थे। वह आगे था और पीछे वनरक्षक राशिद खान, चौकीदार डमरू चल रहे थे। तभी जंगल में झाड़ियों में छिपी मादा भालू ने अचानक फूलचंद पर हमला करते हुए उनके पैर को मुंह में दबोच लिया। अचानक हुए हमले से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और वह नीचे गिर पड़े। उन्होंने संघर्ष करते हुए किसी तरह रीछ के बाल पकडकर भालू को दूर किया। सहकर्मी राशिद खान और डमरू ने भालू को डंडे मारकर भगाने की कोशिश की। कुछ देर बाद भालू भागकर जंगल मे चला गया। जंगल में साथियों ने फूलचंद के पैर में गमछा बांधकर जख्मी हालत में उन्हें सुखतवा स्वास्थ्य केंद्र भेजा। हालत खराब होने पर उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया।