रायपुर: विधानसभा सत्र के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा में शराब तस्करी और क्लब के लाइसेंस पर बार संचालित करने का मुद्दा उठा। चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ विधायक गुलाब कमरो ने इस मामले को प्रश्नकाल में उठाया। गुलाब कमरो ने आरोप लगाया कि हाईवे के करीब क्लब के लाइसेंस के दो साल तक बार का संचालन किया गया। अधिकारियों ने इस पूरे मामले में पर आंखें मूंद ली। गुलाब कमरो ने इस मामले क्लब का लाइसेंस रद्द करने और कार्रवाई की मांग की। जवाब में मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि ये मामला आपसी प्रतिद्विता से जुड़ा है। मामले में एक माह के अंदर कार्रवाई की जायेगी।
अध्यक्ष ने कहा कि कार्रवाई भी होगी और जरूरत पड़ी तो लाइसेंस को रद्द करने की भी कार्रवाई करेंगे। गुलाब कमरो ने कहा कि अधिकारियों ने इस मामले में क्यों ना कार्रवाई की जाये। मध्यप्रदेश से शराब लाकर यहां बेचा गया है। दो साल तक बार का संचालन होता रहा, लेकिन इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी। जवाब में मंत्री ने फिर दोहराया कि जरूरत पड़ी तो इस मामले में लाइसेंस भी रद्द किया जायेगा। एक माह के भीतर इस पर कार्रवाई की जायेगी।
इसी सवाल पर विनय जायसवाल ने कहा कि एक ढाबा की संचालिका खुली चुनौती देती है कि शराब बेचना बंद कर दो, हम भी बेचना बंद कर देंगे। विनय जायसवाल ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश से शराब लाकर छत्तीसगढ में खपाया जा रहा है। शराब की तस्करी हो रही है। मंत्री ने कहा कि शिकायत पर एक माह के भीतर कार्रवाई की जायेगी।
राजीव मितान क्लब में खर्च की गई राशि पर हुआ हंगामा
प्रश्नकाल के दौरान आज सदन में राजीव मितान क्लब में खर्च की गई राशि का मुद्दा उठा। भाजपा के रजनीश ने पूछा राजीव मितान क्लब में कितने क्लबो का गठन किया गया है। वो पैसे का उपयोग कैसे कर सकते है। वही इस पर मंत्री ने कहा राजीवा मितान की मेन संस्था का पंजीयन किया गया है। इसके अध्यक्ष और सचिव है जो इसके पैसे को खर्च करते है, क्लब को अभी तक प्रथम किश्त ही प्राप्त हुई है, जिसमें 25 हज़ार रुपये है, हर साल इसका ऑडिट होगा।