रायपुर/कटनी। मध्यप्रदेश के खजुराहो में भाजपा सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज़ करेगी। यहां कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं है। समाजवादी पार्टी को INDI अलायंस के समझौते में यहां सीट मिली है, पर यहां सपा की सायकल पंचर हो गई है।
मध्यप्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा के प्रचार में पहुंचे सीएम साय ने चुटकी लेते हुए उक्त बातें कही।
उन्होंने कहा टेक्निकल फॉल्ट के कारण समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन खारिज़ हो गया। इसलिए दावे के साथ कह सकता हूँ कि वीडी शर्मा जी यहां सबसे ज्यादा मतों से जीत दर्ज़ करेंगे।
The post सपा की साइकिल हो गई है पंचर- विष्णु देव साय appeared first on Media Passion : Raipur News Chhattisgarh India.