मंदसौर। फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा अपने देखी होगी. मूवी में घर में टॉयलेट नहीं होने की वजह से पति-पत्नी में तलाक की नौबत आ जाती है. ऐसी ही कहानी मध्य प्रदेश के मंदसौर की लोग अदालत में देखने को मिला….यहां घर में टॉयलेट नहीं होने की वजह से पति-पत्नी अलग हुए थे…. पत्नी अपने पति को छोड़कर मायके चली गई थी….बताया जा रहा है कि…नसरीन एक ज्वॉइंट फैमिली में रहती थी….उसके घर में टॉयलेट नहीं था….घर की महिलाओं को 1 किलोमीटर दूरी तक जाना होता था….इसके बाद जज ने समझाइश दी….फिर पति ने शौचालय बनवाने के लिए तैयार हो गया….इतना ही नहीं पति ने 2 महीने के अंदर शौचालय बनाने का कोर्ट में लिखित आश्वासन भी दिया….इसके बाद रूठी नसरीन वापस जुबैद के साथ अपने परिवार में लौट गई….