इंदौर
बारिश में सड़कों के गड्ढों की वजह से जल जमाव हो जाता है। इस वजह से आमजन को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र में भी कई सड़कों पर ऐसी समस्या के कारण लोगों को परेशानी होती है। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को इन गड्ढों को भरने के निर्देश दिए हैं।
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलाावट ने शुक्रवार को इंदौर में लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मंत्री सिलावट ने कहा कि बारिश में विधानसभा क्षेत्र सांवेर में सड़कों पर कई जगह गड्ढे होने के कारण जल-जमाव की स्थिति निर्मित हो रही है।
इस वजह से दुर्घटना का अंदेशा भी बना रहता है। बैठक में इंदौर संभाग के मुख्य अभियंता सीएस खरत, अधीक्षक यंत्री एमएस रावत, कार्यपालन यंत्री एसएन सोनी, एसडीओ टीके जैन, शिवानी अकोदिया उपस्थित थे। बैठक में मंत्री सिलावट ने स्वीकृत सड़कों पर चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
The post सांवेर विधानसभा में कई सड़कों पर ऐसी समस्या के कारण लोगों को परेशानी होती है, गड्ढे जल्द भरे जाएंगे: मंत्री तुलसी सिलावट appeared first on .