राष्ट्रीय योगासन स्पोटर््स फेडरेशन व वर्ल्ड योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वाधान में (साई एनएस एनआईएस) भारतीय खेल प्राधिकरण नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान, पटियाला, पंजाब में तीन दिवसीय 28 से 30 अप्रेल तक तृतीय राष्ट्रीय योगासन निर्णायक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. जयदीप आर्य, महासचिव (एनवाईएसएफ) की अध्यक्षता व मार्गदर्शन में भारत के विभिन्न प्रदेशों से पहुंचे लगभग 100 निर्णायकों ने योगासन खेल में निर्णायक की मुख्य भूमिका का राष्ट्रीय प्रशिक्षण साई एनएस एनआईएस, पटियाला में प्राप्त किया गया। इस राष्ट्रीय योगासन निर्णायक प्रशिक्षण में राजनांदगांव जिले के अंतर्राष्ट्रीय योगासन खिलाड़ी/रेफरी डोमेन्द्र कुमार देवांगन का चयन तथा अन्य जिले से ईश्वरी धीवर, मोहित साहू, सत्यनारायण दुर्गा, ओमप्रकाश चन्द्रवंशी का चयन छत्तीसगढ़ योगासन स्पोटर््स एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा किया गया था। जिन्होंने इस तीन दिवसीय थ्योरी एवं प्रेक्टिकल सत्र के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिताओं में उपयोग होने वाले सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण, योगासन खेल के विभिन्न नियमावली, योगासन के विभिन्न इवेंट, आसनों के मुख्य आवश्यक बिन्दुओं इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल राज सिंह विश्नोई, वरिष्ठ कार्यकारी निर्देशक (एनएस एनआईएस), विशिष्ट अतिथि डॉ. राजवीर सिंह, उप निर्देशक (एनआईएस) एवं डॉ. कल्पना शर्मा निर्देशक एकेडमी (एनआईएस), अतिथि के रूप में डॉ. महेंद्र सिंह प्रधानाचार्य, शास. योग कॉलेज चंडीगढ़ कार्यक्रम में संयोजक के रूप में डॉ. चन्द्रकांत मिश्रा (वरिष्ठ कोच एनआईएस) द्वारा विशेष पूर्ण रूप से सहयोग प्रदाय किया गया। जिसका परिणाम एक सफल ऐतिहासिक कार्यक्रम के रूप में मिला। प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ के पांचो निर्णायकों ने सफलता हांसिल की, प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में डॉ. जयदीप आर्य, महासचिव (एनवाईएसएफ) द्वारा आशीर्वाद स्वरूव स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ योगासन स्पोटर््स एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों द्वारा चयनित राष्ट्रीय निर्णयकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
The post साई एनएस एनआईएस पटियाला, पंजाब में योगासन खेल में,राष्ट्रीय निर्णायक प्रशिक्षण के लिए राजनांदगांव जिले से हुआ चयन appeared first on .