छोटी छोटी बात पर बहस तो आम बात है, लेकिन दुर्ग ज़िले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक रिमोट के कारण बात ख़ून-ख़राबे तक आ गई। शिवपारा के वार्ड 1 में दो दोस्त संतोष और राकेश एक साथ बैठकर टीवी देख रहे थे। इसी बीच संतोष ने रिमोट से चैनल बदल दिया, चैनल बदलने से नाराज़ होकर राकेश ने संतोष से रिमोट मांगा, तो उसने देने से मना कर दिया। अब दोनों के बीच रिमोट को लेकर बहस शुरू हो गई। दोनों एक दूसरे पर गालियों की बौछार करने लगे। इस दौरान गुस्से में आकर संतोष ने राकेश के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल राकेश बांधातालाब के पास कुंदरा में पाया गया। बताया जा रहा है कि- राकेश की ऐसी स्थिति की सूचना नारायण चंदेल ने उसकी बहन सरस्वती को दी, जिसके बाद राकेश को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने राकेश की हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया। आरोपी संतोष को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।