शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सरगुजा जिले को 203 करोड़ रूपए के लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. दरसअल छत्तीसगढ़ में आज 26 जिलों में 6000 करोड़ से अधिक की राशि का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया. जिसमें सरगुजा जिले को 203 करोड़ रुपए की सौगात मिली इसमें मुख्यतः नया सर्किट हाउस, नए स्कूल भवन सहित ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं को पूर्ति करने जैसी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया. इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव, नगर निगम महापौर डॉ अजय तिर्की, सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार, सरगुजा एसपी सुनील शर्मा सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।