नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कथित तौर पर पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों और मादक पदार्थों का जखीरा शुक्रवार को बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य के फिरोजपुर सेक्टर में सीमा चौकी ‘एमडब्ल्यू उत्तर’ के इलाके में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात भारतीय सीमा में घुसे ड्रोन की ओर जवानों ने गोलियां चलाई।
बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल के कर्मियों ने बाद में इलाके में तलाश अभियान चलाया और ड्रोन से गिराए गई करीब तीन किलोग्राम हेरोइन, एक चीनी पिस्तौल, पांच कारतूस और एक मैगजीन बरामद की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ड्रोन अभी तक नहीं मिला है।