सुरक्षाबलों की चुस्ती और सजगता ने एक बार फिर बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। फ़ोर्स के लिए घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के ग्राम बर्रेम और पोटाली जाने वाले रास्ते पर 10-10 किग्रा के 2 IED लगाए हुए थे, जिसे बरामद कर लिया गया है। सुरक्षाबलों ने मुखबिर की सूचना के आधार पर, जब मुस्तैदी से सर्च किया, तो उन्हें सफ़लता मिल ही गई। बताया जा रहा है कि- बस्तर फ़ाइटर, डीआरजी की टीम और दन्तेवाड़ा के बल एरिया सर्चिंग के लिए निकले थे। रास्ते में दोनों जगहों पर उन्हें IED मिला, जिसे डिस्पोज़ कर दिया गया है।