श्रीनगर। आतंकियों से निपटने के लिए सुरक्षाबल पूरी तरह से मुस्तैद है। घाटी में सुरक्षाबल आतंकियों की हर नापाक साजिश को नाकाम कर रहे हैं। वहीं पुंछ में सुरक्षाबलों ने रविवार दिनभर सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने पुंछ के जंगली इलाकों में संदिग्ध हरकत देखी थी। इसके बाद जंगलों और आसपास के घरों को अच्छे तरीके से खंगाला गया।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की एसओजी पुंछ, भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों द्वारा नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया गया। यह तलाशी अभियान दिन भर चलता रहा। सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगली क्षेत्र के अलावा उस इलाके के घरों को भी खंगाला गया। कोई भी अप्रिय घटना न घट सके।
आतंकियों ने की थी घुसपैठ
उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले भी पुंछ जिले से नियंत्रण रेखा के उस पार से आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई थी। लेकिन चौकस भारतीय सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को विफल करते हुए आतंकी कमांडर को ढेर कर दिया था।
बता दें कि सोमवार सुबह दशनामी अखाड़ा पुंछ से बुड्ढे अमरनाथ मंदिर मंडी तक विशाल छड़ी यात्रा निकाली जा रहीं है। छड़ी यात्रा को सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षाबल किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उसी कड़ी में रविवार को सुरक्षाबलों ने नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया।