खजूर का शेक स्वादिष्ट होने के साथ साथ बहुत ही पौष्टिक होता है. विटेमिन्स, शुगर, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स, और मिनरल्स से भरपूर Khajoor Shake को टोनिक शेक कह सकते हैं. एनर्जी से भरपूर इस शेक को आप नवरात्रि व्रत में भी पी सकते हैं. गर्मी के मौसम में इसे ठंडे दूध में बनाकर पीजिए. Khajoor Shake किसी औषधि से कम नहीं है. खजूर का शेक पीने से जोड़ों के दर्द को कम करने में मदद मिलती हैं.
पाचन तंत्र को करें मजबूत करता है Khajoor Shake. स्किन को रखें हेल्दी. एनीमिया में फायदेमंद और प्रेगनेंसी के समय बहुत फायदेमंद होता है. Read More – दूसरों के घर जाने पर कैसा हो बच्चों का व्यवहार, बचपन से उनको सीखाएं ये अच्छी आदतें …
आवश्यक सामग्री
दूध – 2 कप
खजूर – 12
काजू, &-4
छोटी इलाइची – 2
बर्फ के क्यूब्स – 1 कप (यदि आप चाहें)
विधि
सुझाव
खजूर बहुत मीठे होते हैं, शेक में हमने चीनी नहीं डाली है, अगर आप ज्यादा मिठास पसन्द करें तो शहद या चीनी आवश्यकतानुसार डाल सकते हैं. Khajoor Shake में वनीला आइसक्रीम या चौकलेट आइसक्रीम डालकर भी परोस सकते हैं.
The post सेहत और स्वाद दोनों रखता है दुरुस्त Khajoor Shake, औषधिगुण होने के कारण जोड़ों के दर्द से मिलता है राहत … appeared first on Lalluram Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar – Lalluram.com.