Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
सोशल मीडिया का प्यार बना जी का जंजाल, युवती की शिकायत पर प्रेमी युवक हुआ गिरफ़्तार

सोशल मीडिया की चीज़ों पर यक़ीन करने का दुष्परिणाम सामने आता ही रहता है, लेकिन लोग तब भी सबक नहीं सीखते। ऐसा ही हुआ है कांकेर की एक युवती के साथ। कांकेर की युवती को रायपुर के लड़के के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे सोशल मीडिया की इस दोस्ती ने दोनों को नज़दीक ला दिया और दोनों ने एक-दूसरे का नम्बर भी एक्सचेंज कर लिया। बस फिर क्या! मोबाइल नंबरों के आदान-प्रदान के बाद दोनों की बातचीत बढ़ने लगी और दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों के प्यार ने करवट लेना शुरू किया और फिर वीडियो कॉल के माध्यम से बातें होने लगी। इसके बाद वीडियो कॉल, अश्लील वीडियो कॉल में बदल गया। अब प्रेमी युवक सलाखों के पीछे जा पहुंचा।

प्यार में अंधी युवती को अपने साथ छलावा होने का पता चलते चलते बहुत देर हो चुकी थी। क्योंकि जिसे वो सिर्फ़ अपना मानती थी वो और कईयों का था। मतलब युवती को कुछ समय बाद पता चला कि- जिससे वो प्यार करती है, उसके और कई लड़कियों के साथ संबंध हैं। इतना सब पता चलने के बाद युवती ने अपने आप की चिंता की और लड़के से दूरी बनानी शुरू कर दी। लेकिन युवती की इस हरकत से युवक को इतना बुरा लग गया कि- उसने युवती को ब्लेकमैल करने के साथ साथ दोनों के अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दे दी।

आरोपी शुभम बंजारे, जिसकी उम्र 19 वर्ष है वो रायपुर के बीरगांव का रहने वाला है। पीड़ित युवती की शिकायत पर जब पुलिस आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए उसके ठिकाने पर पहुंची,तो वो वहां पर नहीं मिला, कई बार उसने अपना लोकेशन भी बदला। लेकिन आख़िरकार वो पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत जांच कर रही है।

https://chhattisgarhtimes.in/2024/09/09/%E0%A4%B8%E0%A5%8B%E0%A4%B6%E0%A4%B2-%E0%A4%AE%E0%A5%80%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B0-%E0%A4%AC%E0%A4%A8%E0%A4%BE-%E0%A4%9C/