स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और शिक्षकों को मंदिर का पुजारी। छात्र वो भक्त होते हैं, जो मंदिर में ज्ञान रूपी ईश्वर को पाने के लिए आते हैं। लेकिन प्रदेश के बलौदाबाज़ार ज़िले में स्कूल का मुखिया यानि प्राचार्य स्कूल गेट के सामने ही नशे में धुत्त मिला। शासकीय हाईस्कूल गिंदोला की ये पूरी घटना बताई जा रही है, जिसमें नशे से सराबोर प्राचार्य का वीडियो आजकल जमकर वायरल हो रहा है। प्रदेश में नया शिक्षण सत्र प्रारम्भ होने वाला है, स्कूलों में शासन ने प्रवेश उत्सव मनाने का भी ऐलान किया है, ऐसे में इस तरह का कृत्य बच्चों के भविष्य पर सवालिया निशान लगा रहा है। शासकीय हाईस्कूल गिंदोला में प्राचार्य के पद पर पदस्थ परमेश्वर सेन का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है और लोग इसमें तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अब सिर्फ़ एक ही सवाल है कि- क्या ऐसे नशेड़ी प्राचार्य पर निलंबन की कार्रवाई होगी या सिर्फ़ स्थानांतरण करके मामले को निपटाने पर ध्यान दिया जाएगा!