कोरबा ज़िले के पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी के गोपालपुर में, बांघपारा के डैम के पास झाड़ियों में स्कूल बैग और बोरे में कई टुकड़ों में एक युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है कि- स्कूल बैग में पैर का कटा हुआ हिस्सा और बोरे में शरीर का आधा हिस्सा था। लोगों ने जब झाड़ियों में टुकड़ों में युवक की लाश देखी, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। लेकिन अब तक ये पता नहीं चल पाया है कि- युवक का नाम क्या था और वो कहां का रहने वाला था?