रायपुर। कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है। नवा रायपुर में जून तक मुख्यमंत्री निवास और मंत्रियों के बंगले का काम पूरा होगा। इसी कार्यकाल में नए आवास में शिफ्ट होंगे। सीएम नवा रायपुर में बसाहट के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम हाउस और मंत्रियों के बंगले का काम कराया गया है। जून तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इसी कार्यकाल में नए आवास में शिफ्ट होंगे।
जाति और धर्म की राजनीति पर मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है। देश के ज्वलंत मुद्दों से ध्यान ध्यान पाने की कोशिश की जा रही है। कभी हिंदू, कभी मुस्लिम कभी जाति की बात भाजपा करती है। स्थानीय कुलपति को लेकर पीसीसी चीफ के पत्र पर मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है। छत्तीसगढ़ राज्य प्रदेश के लोगों के हितों के लिए बनाया गया है। बाहर के कुलपति क्यों होने चाहिए। छत्तीसगढ़ में विद्वानों की कमी नहीं है। हमें उम्मीद है मरकाम के पत्र पर राजभवन गौर करेगा। यह हमारे लिए छत्तीसगढ़ी अस्मिता का भी विषय है।
भाजपा की बैठकों और जेपी नड्डा के दौरे पर मंत्री रविंद्र चौबे का बयान सामने आया है। 4 साल भाजपा कुंभकर्णी निद्रा में सोई रही। लगातार भाजपा में परिवर्तन का दौर चला। चौथा प्रभारी बदल गया प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी बदल गए। उसके बाद भी भाजपा की स्थिति सुधरी नहीं है। अब नड्डा जी का बस्तर प्रवास हो रहा है। बस्तर में उनका स्वागत है। बस्तर में मुख्यमंत्री के नेतृत्व विकास के काम हो रहे हैं। नक्सली सिमट रहे हैं नौजवानों को रोजगार के अवसर मिले हैं। भाजपा को वहां कोई फायदा नहीं होने वाला है।
झीरम कांड की जांच आयोग का कार्यकाल बढ़ाया गया है। मामले में कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा किझीरम में हमने अपने 32 नेताओं को खोया है। हम चाहते हैं मामले की गहराई से जांच हो। इसलिए आयोग का कार्यकाल 6 माह बढ़ाया गया है।