लखनऊ। हिंदू राष्ट्र की मांग पूरी तरह संविधान विरोधी है, ऐसी मांग करने वाले देशद्रोही हैं। सोमवार को संविधान व आरक्षण संरक्षण सेना द्वारा गांधी भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल पूर्व मंत्री व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य भाजपा पर हमलावर रहे। उन्होंने वर्णों की उत्पत्ति को लेकर देवताओं पर भी अमर्यादित टिप्पणी की। ‘फारसी में इसका मतलब चोर, नीच है’
हिंदू धर्म के बारे में कहा कि हिंदू फारसी शब्द है। फारसी में इसका मतलब चोर, नीच, अधम है। हम इसे धर्म कैसे मान सकते हैं। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग संविधान खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं, आरक्षण भी खत्म करने के प्रयास निरंतर किए जा रहे हैं। सरकार युवाओं का हक मार रही है, उन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा है। सरकारी संस्थान अडानी, अम्बानी जैसे उद्योगपतियों के हाथ में दिए जा रहे हैं।