ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy का IPO आ रहा है। निवेशक इस आईपीओ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसकी वजह है कि जोमैटो के आईपीओ ने निवेशकों को अब तक शानदार रिटर्न दिया है। अब स्विगी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, स्विगी के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹1 अंकित मूल्य के प्रति इक्विटी शेयर ₹371 से ₹390 के बीच तय किया गया है। स्विगी आईपीओ में निवेशक 6 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक पैसा लगा पाएंगे। इस इश्यू के जरिए कंपनी 11,327.43 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। स्विगी आईपीओ लॉट साइज 65 इक्विटी शेयर और उसके बाद 65 इक्विटी शेयरों के गुणकों में निवेशक पैसा लगा पाएंगे। स्विगी आईपीओ का ताजा जीएमपी ₹25 है। 390 रुपए के प्राइस बैंड के साथ, स्विगी आईपीओ की अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹415 (कैप प्राइस + आज का जीएमपी) है।
स्विगी आईपीओ ने सार्वजनिक निर्गम में कम से कम 75% शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित किए हैं। गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15% से अधिक नहीं, और खुदरा निवेशकों के लिए 10% से अधिक शेयर रिजर्व नहीं किए हैं। कर्मचारियों के लिए 750,000 इक्विटी शेयर रिजर्व हैं। पात्र कर्मचारियों को ₹25 प्रति शेयर की छूट दी जा रही है। कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एवेंडस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।
कब होगा शेयर अलॉट?
आईपीओ में सफल निवेशकों को शेयर अलॉट 11 नवंबर को हो सकता है। वहीं, कंपनी मंगलवार, 12 नवंबर को रिफंड शुरू करेगी, जबकि रिफंड के बाद उसी दिन शेयर आवंटियों के डीमैट खाते में जमा कर दिए जाएंगे। स्विगी के शेयर की कीमत बुधवार, 13 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है। स्विगी के ₹11,327 करोड़ की आरंभिक शेयर बिक्री में ₹4,499 करोड़ मूल्य के शेयरों का नया निर्गम औ
The post स्विगी लेकर आ रहा है धमाकेदार आईपीओ, 11,327 करोड़ जुटाने की तैयारी appeared first on CG News | Chhattisgarh News.