नितिन खोब्राढ़े@राजनांदगांव। तीन दिन पहले कोतवाली पुलिस को एक लाश मिली थी। शव देखने के बाद हत्या आत्महत्या के चक्कर में पुलिस उलझी हुई थी लेकिन जांच हुई और सब दूध का दूध और पानी का पानी हो गया आखिरकार पुलिस को सफलता मिली और चार आरोपी सलाखों के पीछे चले गए। आरोपियों ने कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर हमेशा के लिए मृतक को मौत की नींद सुला दी। मुख्य आरोपी प्रकाश गोलछा है,जिसने फार्म हाउस में हत्या कर शव को इण्डियन पब्लिक स्कूल सुरेश राईस मिल पार्रीनाला के पास लाकर फेंका गया था। चारो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया, लेकिन इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इस मामले में एसपी मोहित गर्ग ने प्रेस वार्ता लेकर जानकारी दी।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि प्रकाश गोलछा के कहने पर पैसे के लालच में आकर आरोपी के साथ मिलकर सुरेश कुमार जोशी पिता मदन लाल जोशी उम्र 52 साल साकिन अरिहंत टावर मानव मंदिर चौक के पास राजनांदगांव को प्रकाश गोलछा के फार्म हाउस में थम्सअप में जहर मिलाकर उसे पिलाकर मारकर उसके शव को कार से पार्रीनाला के पास इण्डियन पब्लिक स्कूल, सुरेश राईस मिल के पास ले जाकर फेंकना एवं उसके गमछा और जूता को रानी सागर तालाब में फेंक दिए। आरोपियों के कब्जे से थम्सअप, का बोतल, पायजन का शीशी, डिस्पोजल गिलास, रस्सी, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया। आरोपियो ंका जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल किया गया।