नई दिल्ली। इसराइली सेना का कहना है कि 1500 हमास चरमपंथी इसराइल और गाज़ा पट्टी के आसपास के इलाकों में मारे गए हैं.
इसराइल और गज़ा पट्टी के आसपास से उनके शव बरामद किए गए हैं.
सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेट ने कहा है कि गज़ा के आसपास के इलाकों में रह रहे सभी इसराइली लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
गज़ा के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक शनिवार से अब तक गज़ा में करीब 700 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसराइल ने गज़ा में ‘पूरी घेराबंदी’ करते हुए बिजली, पानी, खाने और ईंधन की आपूर्ति रोक दी है.
शनिवार सुबह हमास के हमले शुरू होने के बाद से इसराइल ने गज़ा में खाने और दवा सहित सभी इमरजेंसी चीज़ों की सप्लाई रोकने का फैसला लिया.
अधिकारियों का कहना है कि अगर आपूर्ति की अनुमति नहीं दी गई तो गज़ा पट्टी नए मानवीय संकट के कगार पर पहुंच जाएगी.
गज़ा में रह रहे लोगों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर हिंसा पहले कभी नहीं देखी गई.