मनोरंजन डेस्क। हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर से विवादों में आ गई हैं। सपना अपने डांस को लेकर अक्सर विवादों में रहती है। मगर इस बार सपना चौधरी को लेकर चौकाने वाली खबर सामने आ रही है।
सपना चौधरी के खिलाफ इस बार भाभी ने दहेज प्रताड़ना (Dowry Harassment) का मुकदमा दर्ज कराया है। सपना ही नहीं उनकी भाभी ने मां और भाई पर भी दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पलवल महिला थाने में केस दर्ज कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सपना चौधरी की मां नीलम और भाई करण पर के खिलाफ पलवल पुलिस ने दहेज प्रताड़ना समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। सपना की भाभी ने उनके परिवार पर क्रेटा गाड़ी मांगने, मारपीट और यौन शोषण का आरोप लगाया है।
उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि सपना के परिवार वालों की मांग पूरी न करने पर उनके साथ उत्पीड़न, मारपीट और यौन शोषण शुरू कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर