रायपुर: हलाई मेमन जमात 13 मार्च को होने वाले चुनाव के लिए जारी अंतिम मतदाता सूची 16 फरवरी को जारी होगी! चुनाव कराने के लिए छै निर्वाचन अधिकारी भी नियुक्त किया गया हैं इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया भी जारी कर दी गई हैं! प्रमुख निर्वाचन अधिकारी फारुख भाई बेलिम के साथ उनके पांच सहयोगी निर्वाचन अधिकारी असीफ मोकाती,अब्दुल जब्बार भाई भुराणी,ईमरान भाई उमरानी,ईमरान भाई ढे़बर,नदीम भाई बीज चुनाव प्रक्रिया में सहयोग करेंगे।
नामांकन फार्म का वितरण 16 फरवरी को किया गया जिसमें दो उम्मीदवार मो अख्तर भाई ढेबर और हाजी मोहम्मद इदरीश भाई लोहा ने नामांकन पत्र प्राप्त किया, नामांकन फार्म भरकर जमा करने की तारीख 21फरवरी शाम 6 बजे से शाम 8 बजे तक निर्धारित की गई है।जांच के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा वैध उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन 23 फरवरी शाम 7 बजे किया जाएगा। नाम वापसी की अंतिम तारीख 27 फरवरी रहेगी। निर्विरोध निर्वाचन होने पर 27 तारीख सोमवार को घोषणा की जाएगी वही मतदान होने की स्थिति में 13 मार्च 2023 को शाम 4:00 से 9:00 मेमन जमात खाना नर्मदा पारा गुढ़ियारी रायपुर में मतदान कराया जाएगा परिणामों की घोषणा देर रात की जाएगी।
अध्यक्ष पद हेतु चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार हैं