बिलासपुर। रायपुर में चल रहे ऑटो एक्सपो में वाहनों की खरीदी पर लाइफ टाइम टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा पर लगी रोक हाईकोर्ट ने हटा ली है। इस मामले में अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद रखी गई है।
गौरतलब है कि राज्य शासन ने मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद 23 मार्च को ऑटो एक्सपो रायपुर से वाहनों की खरीदी पर लाइफ टाइम टैक्स में 50 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की थी। इस अधिसूचना को कोरबा, अंबिकापुर सहित अन्य स्थानों के ऑटो डीलर्स ने सीनियर एडवोकेट राजीव श्रीवास्तव के माध्यम से हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। प्रारंभिक सुनवाई के बाद हाईकोर्ट में जस्टिस पी सैम कोशी की बेंच ने अधिसूचना पर रोक लगा दी थी। रोस्टर बदलने के बाद इसकी सुनवाई जस्टिस पीपी साहू की सिंगल बेंच में हुई। सुनवाई के दौरान शासन की ओर से रखे गए तर्क के बाद अधिसूचना पर लगे स्टे को हटा लिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू पर