Get all latest Chhattisgarh Hindi News in one Place. अगर आप छत्तीसगढ़ के सभी न्यूज़ को एक ही जगह पर पढ़ना चाहते है तो www.timesofchhattisgarh.com की वेबसाइट खोलिए.

समाचार लोड हो रहा है, कृपया प्रतीक्षा करें...
Disclaimer : timesofchhattisgarh.com का इस लेख के प्रकाशक के साथ ना कोई संबंध है और ना ही कोई समर्थन.
हमारे वेबसाइट पोर्टल की सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और किसी भी जानकारी की सटीकता, पर्याप्तता या पूर्णता की गारंटी नहीं देता है। किसी भी त्रुटि या चूक के लिए या किसी भी टिप्पणी, प्रतिक्रिया और विज्ञापनों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
हाथों पर नहीं चढ़ता मेहंदी का रंग गाढ़ा, अपनाइये सिंपल टिप्स

हर सुहागिन महिला के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद खास होता है। इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती है। साथ ही पूजा के लिए पूरे सोलह श्रृंगार कर तैयार होती है। इन सोलह श्रृंगार में एक श्रृंगार मेहंदी(Mehndi Designs) भी है। जिसे महिलाएं अपने हाथों पर सजाती हैं। मान्यता है कि मेहंदी का रंग जितना गाढ़ा चढ़ता है उसके पति की आयु उतनी लंबी होती है। लेकिन बहुत सी महिलाओं के हाथों पर मेहंदी का रंग गाढ़ा नहीं चढ़ता है। जिसके कई कारण होते हैं। अगर आप चाहती हैं कि मेहंदी का रंग आपके हाथों पर भी बिल्कुल गाढ़ा चढ़े, तो इन नुस्खों को आजमाकर देखें।(karwa chaut Mehndi Designs)

वैसे तो इन दिनों केमिकल वाली मेहंदी आती है जो बिना मेहनत के ही गाढ़ी चढ़ जाती है। लेकिन इन केमिकल वाली मेहंदी से हाथों की स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए ऑर्गेनिक मेहंदी ही लगाने की कोशिश करनी चाहिए। नेचुरल मेहंदी के रंग को गाढ़ा करने के लिए ये छोटे उपाय बड़े काम आ सकते हैं।

चीनी और नींबू का रस
बहुत से महिलाओं के हाथ काफी ठंडे होते हैं। जिन पर मेहंदी सूखकर जल्दी से गिरने लगती है। जिसकी वजह से वो रच नहीं पाती। इसके लिए आप नींबू के रस और चीनी को घोलकर रख लें। फिर रूई की मदद से हाथों पर इसे लगाएं। जहां भी मेहंदी लगाई हो आपने इस रस को वहां लगाकर छोड़ दें। चीनी और नींबू मेहंदी को अच्छी तरह से चिपकाकर रखेगा जिससे मेंहदी का रंग पूरी तरह से चढ़ेगा।

लगाएं सरसों का तेल
अगर हाथों पर मेहंदी का रंग गाढ़ा नहीं होता तो इसे पानी से ना छुड़ाएं। कई महिलाओं की आदत होती है वो मेहंदी को पानी से छु़ड़ा लेती हैं। जिसकी वजह से रंग फीका हो जाता है। मेहंदी को पानी की बजाय सरसों के तेल की मदद से छुड़ाएं। हाथों-पैरों में जहां मेहंदी लगी हो वहां पर सरसों का तेल लगाकर धीरे-धीरे मेहंदी छुड़ाएं। इससे रंग गाढ़़ा ही बना रहेगा।

लौंग से रंग होगा गाढ़ा
मेहंदी का रंग गाढ़ा करना है तो तवे पर लौंग को रखकर गर्म करें। जब गर्म होकर धुआं निकलने लगे तो इस धुएं को हाथों पर सिकाईं के काम में लाएं। इससे भी मेहंदी गाढ़ी रचेगी।

मेहंदी को पानी से छुड़ाने की बजाय किसी चम्मच या चाकू की मदद से छुड़ाएं। इससे मेहंदी छुट जाएगी और आपको पानी भी नहीं लगाना पड़ेगा। मेहंदी छुड़ाने के करीब पांच से छह घंटे तक पानी नहीं लगाना चाहिए।

https://theruralpress.in/2022/10/11/the-color-of-mehndi-does-not-get-thick-on-the-hands/