मुंगेली। केंद्र सरकार द्वारा लागु किये गए नए क़ानून के विरोध में 1 जनवरी को ड्राइवर ने देशव्यापी बंद का आव्हान किया था। जिसका असर जिले में भी देखने को मिला। सुबह से ही बसों सहित टेक्सी परमिट गाड़ियों के पहिये थम गए। जिससे आने जाने वाले यात्रियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हड़ताल का असर पेट्रोल पंप में भी देखने को मिला। नगर में संचालित ज्यातर पेट्रोल पंप में पेट्रोल खत्म हो गया। वही जिन में पेट्रोल का स्टॉक बचा था वहा काफ़ी गहमागहमी देखने को मिली। दूसरी तरफ ड्राइवर संघ ने नगर के पड़ाव चौक से रैली निकाल जिला मुख्यालय पहुंच कलेक्टर को ज्ञापन सौपा.साथ ही ज़ब तक मांगो को पुरा नहीं किया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी ज्ञापन सौपने वालों में हाइवा यूनियन बस यूनियन टेक्सी यूनियन के ड्राइवर मौजूद रहे।