नई दिल्ली। देश भर में मनाई जाने वाली रंगों का सबसे बड़ा त्यौहार होली को कुछ ही दिन शेष है। अपने परिजनों के बीच त्यौहार मनाने के लिए हजारों लोग अपने गृहग्राम या अन्य शहर जाने के लिए ट्रेनों में सफर करते हैं। इस दौरान ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है जिसके कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और यात्रा बेहद कठिन हो जाती है।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने होली से पहले यात्रियों को रेलवे ने एक बड़ी राह दी। दरअसल, सर्दियों में भारी कोहरे के कारण रद्द की गई 70 ट्रेनें कल से फिर बहाल कर दी जाएंगी। बता दें कि यह फैसला रेलवे ने होली के त्योहार को लेकर किया ताकि जो यात्री इस मौके पर आसानी से अपने घर पहुंच सके। कोहरे के नाम पर दिसंबर से निरस्त चल रही 70 ट्रेनें 1 मार्च से बहाल हो जाएंगी। पंजाब, कोलकाता, दिल्ली आदि रूटों की कई ट्रेनें कल से चलेंगी. डबल डेकर एक्सप्रेस में 2 मार्च से शुरू होगी। होली में ट्रेनें बहाल होने से यात्रियों को खासी राहत मिलेगी।