प्रदेश की विष्णुदेव सरकार ने छत्तीसगढ़वासियों को बड़ी ख़ुशख़बरी दी है। क्योंकि अब भू-स्वामियों को पटवारी रिकार्ड में हुई त्रुटियों में सुधार के लिए ना तो भटकना पड़ेगा और ना ही चक्कर लगाने पड़ेंगे, बल्कि ये कार्य तहसीलदार भी कर सकेंगे। जी हां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप ये निर्णय राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा की पहल पर लिया गया है। इससे राजस्व रिकार्ड में त्रुटि सुधार के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही होगी, जिसकी ज़िम्मेदारी तहसीलदार संभालेंगे। इन सबके अलावा तहसीलदारों को 5 शक्तियां भी प्रदान की गई हैं।
1. स्वामी, उसके पिता/पति के नाम/उपनाम, जाति, पते में लिपिकीय त्रुटि सुधार करना
2. कैफियत कॉलम में की गई त्रुटिपूर्ण प्रविष्टि में सुधार करना
3. त्रुटिवश जोड़े गये खसरों को पृथक करना
4. भूमि के सिचित/असिंचित होने संबंधी प्रविष्टि में सुधार करना
5. भूमि के एक फसली, बहु फसली की प्रविष्टि में त्रुटि सुधार करना