छत्तीसगढ़ के सभी पंजीयन कार्यालयों में अब ज़मीन-मकान की रजिस्ट्री के समय ऑनलाइन भुगतान किया जा सकेगा। पहले जब एनआईसी द्वारा एनजीडीआरएस प्रणाली से दस्तावेजों के पंजीयन का कार्य होता था, तब ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं होने की वजह से पंजीयन शुल्क नगद, चेक तथा डीडी के माध्यम से जमा किया जाता रहा, लेकिन अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल और वित्त व वाणिज्यिक कर मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। नेट बैंकिंग या यूपीआई दोनों तरीके से भुगतान करने की सहूलियत होगी। इससे काम भी आसान होगा और समय की भी बचत होगी।