छत्तीसगढ़ के 3 शहरों यानि जगदलपुर, अंबिकापुर और कोरबा में 9 FM चैनल जल्द शुरू किये जायेंगे। तीनों शहरों में 3-3 चैनल स्वीकृत किए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में निजी एफएम रेडियो चरण-3 नीति के अंतर्गत 234 नए शहरों में 730 चैनलों के लिए 784.87 करोड़ रुपये के अनुमानित आरक्षित मूल्य के साथ तीसरे बैच की आरोही यानी बढ़ती हुई बोली ई-नीलामी करवाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है। छत्तीसगढ़ के साथ अन्य प्रदेशों के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि- इन चैनलों में स्थानीय भाषाओं में कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। यानि प्रस्तुतिकरण के लिए स्थानीय भाषा कंटेंट सर्वोपरि होगा।