अब छत्तीसगढ़ के बस्तर में वेस्ट फ़ूड से बिजली बनाई जाएगी, जिसका काम जुलाई तक पूरा होने की संभावना है। जानकारी के अनुसार 33 लाख रुपए की लागत से जगदलपुर के डोंगाघाट में एक प्लांट तैयार किया गया है। इस प्लांट के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ बायोफ़्यूल विकास प्राधिकरण ने निगम को एक पत्र लिखा है। वैसे तो डोंगाघाट में बायोगैस प्लांट पहले से मौजूद है, जिससे निगम का काम काफ़ी सरल हो जाएगा।
बताया जा रहा है कि- बिजली बनाने के लिए प्रतिदिन 500 किलो वेस्ट फूड की आवश्यकता पड़ेगी। इस आधार पर नगर निगम होटल, रेस्टारेंट, सब्जी बाजार और घरों का कचरा यहां लाकर टैंक में डंप करेगा। फिर इसे प्रोसेसिंग किया जाएगा और डंप वेस्ट के सड़ने के बाद बनने वाली गैस को मुख्य मशीन तक लाकर, यहां से तैयार हुई गैस को बैलून में स्टोर किया जाएगा, इसके बाद इसका उपयोग बिजली के रूप में होगा।